Covid-19: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,346 नए मामले, 263 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus In India: जून के बाद भारत में कोरोना के सबसे कम 10 हजार मामले

भारत में मंगलवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,346 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं इस दौरान 263 लोगों की मौत हो गई, जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,49,260 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कुल 29,639 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,31,50,886 हो गई है। नतीजतन, भारत की मार्च 2020 के बाद से उच्चतम किरवरी दर 97.93 प्रतिशत है।


सक्रिय आंकड़ा वर्तमान में 2,52,902 है, जो 201 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.75 प्रतिशत हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है, और पिछले 24 घंटों में कुल 11,41,642 परीक्षण किए गए, जिससे परीक्षण कुल कुल संख्या बढ़कर 57,53,94,042 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में 72,51,419 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है। मंगलवार सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, टीकाकरण कवरेज 91 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है।


इस प्रकार भारत ने अपनी पात्र आबादी के 70 प्रतिशत से अधिक को कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक दे दी है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)