द. अफ्रीका के प्रीटोरिया विश्वविद्यालय ने जीता रेड बुल कैम्पस खिताब

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 7 नवंबर (आईएएनएस) दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया विश्वविद्यालय ने यहां आईसीसी अकादमी में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान के कराची विश्वविद्यालय को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार रेड बुल कैम्पस क्रिकेट खिताब अपने नाम कर लिया। दक्षिण अफ्रीका ने कुल तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है।

कराची विश्वविद्यालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम 15.5 ओवरों में मात्र 100 रनों पर सिमट गई। कराची विश्वविद्यालय की ओर से सलामी बल्लेबाज शाहजर हजार ने 25 गेंदों में 43 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया।


प्रिटोरिया विश्वविद्यालय के लिए रुआन डी स्वार्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवरों में 12 रन देकर पांच विकेट लिए। रुबेन ट्रंपलमैन ने दो विकेट चटकाए।

प्रिटोरिया विश्वविद्यालय ने कराची विश्वविद्यालय से मिले 101 रनों के लक्ष्य को 15.5 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। विजेता टीम के लिए जैन्ड्रे प्रिटोरियस ने 36 और एरॉन विसेर ने 36 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए महमूद अली ने 14 रन पर दो विकेट चटकाए।

भारत की ओर से डीएवी कॉलेज चंड़ीगढ़ ने इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ में क्वालीफाई किया, जहां उसे पाकिस्तान के कराची विश्वविद्यालय के हाथों हार का सामना करना पड़ा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)