डब्ल्यूबीबीएल : सिडनी थंडर ने दूसरी बार जीता खिताब

  • Follow Newsd Hindi On  

सिडनी, 28 नवंबर (आईएएनएस)। सिडनी थंडर ने शनिवार को यहां द नॉर्थ सिडनी ओवल मैदान पर खेले गए महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के फाइनल में मेलबर्न स्टार्स को सात विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया। सिडनी थंडर ने 2015 में अपना पहला खिताब जीता था।

सिडनी थंडर ने पहले गेंदबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स की टीम को 20 ओवर में नौ विकेट पर 86 रन रोक दिया। डब्ल्यूबीबीएल के फाइनल में अब तक का यह सबसे कम स्कोर है।


सिडनी थंडर की ओर से शबनीम इस्माइल ने 12 रन पर दो विकेट और सैमी जो जॉनसन ने 11 रन दो विकेट लिए।

87 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर ने 13.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

विजेता टीम के लिए हीटर नाइट ने 19 गेंदों पर नाबाद 26 और कप्तान राइकल हेन्स ने 17 गेंदों पर 21 रनों का योगदान दिया।


– -आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)