केजरीवाल सरकार का ऐलान, 10वीं और 12वीं क्लास के बच्चों की फीस भरेगी दिल्ली सरकार

  • Follow Newsd Hindi On  
11 AAP विधायकों को अयोग्य ठहराने वाली याचिका राष्ट्रपति ने की खारिज, केजरीवाल बोले- सत्यमेव जयते

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बुधवार को एक अहम फैसला लेते हुए सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की फीस भरने का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार की इस योजना का लाभ सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 10वीं और 12वीं क्लास के बच्चों को मिलेगा। गौरतलब है कि दिल्ली में सीबीएससी के करीब 3.14 लाख विद्यार्थी हैं ऐसे में माना जा रहा है कि केजरीवाल सरकार इन सभी बच्चों की फीस भरने की जिम्मेदारी उठा सकती है।

अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बताया कि इसके लिए दिल्ली सरकार को करीब 57 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के हर बच्चे की पढ़ाई मेरी जिम्मेदारी है। पैसों के अभाव में किसी भी बच्चे की पढ़ाई हम रुकने नहीं देंगे।’


AAP ने दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया, शीला दीक्षित बेहतर मुख्यमंत्री थीं: विजय गोयल

दिल्ली: आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को केजरीवाल का तोहफा, कोचिंग के लिए अब मिलेंगे एक लाख रुपए

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)