दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बढ़ाया रिसर्च का अवसर, 1700 छात्रों को मिलेगा मौका

  • Follow Newsd Hindi On  
OBC आयोग ने Delhi University के शिक्षकों से की चर्चा

नई दिल्ली:दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इंटरनेशनल लेवल के शोध एवं अनुसंधान से जुड़े पाठ्यक्रमों की एमफिल की 649 सीट और पीएचडी की 1072 सीटें छात्रों के लिए उपलब्ध कराई हैं। इस साल कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बावजूद शोध एवं अनुसंधान करने वाले छात्रों के लिए सीटें बढ़ाई गई हैं।

सीटों की बढ़ोत्तरी ईडब्ल्यूएस (EWS) आरक्षण की वजह से हुआ है। सभी वर्गो के शोधार्थियों की सीटें बढ़ी हैं, लेकिन शोधार्थियों की संख्या के आधार पर कुछ विभागों में शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति नहीं हुई है।


आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार की आरक्षण नीति का लाभ मिलेगा। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, ओबीसी (OBC), पीडब्ल्यूडी (PWD)  और ईडब्ल्यूएस  (EWS) के उम्मीदवारों को एमफिल व पीएचडी (PHD) के एडमिशन में अप्लाई करने के लिए  ग्रेजुएशन  (मास्टर्स डिग्री) में कम से कम 55 प्रतिशत स्कोर योग्यता है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 5 फीसदी अंकों की छूट दी गई है।

जिन विद्यार्थियों का एमफिल डिजरटेशन या वाइवा अभी नहीं हुआ है। वे विद्यार्थी भी पीएचडी प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पीएचडी करने के बाद उम्मीदवार अपना कैरियर, असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चुन सकेंगे। इसके अलावा उच्च शिक्षा में और कई अवसर उपलब्ध हैं।

आपको बता दें पीएचडी (PHD) कराने वाले विभागों में पीएचडी (PHD)की प्रक्रिया 14 दिसंबर 2020 से 25 जनवरी 2021 तक होगी। इन विभागों में पीएचडी (PHD) इंटरव्यू 14 दिसम्बर से 5 जनवरी 2021 तक होंगे। इसके साथ डिपार्टमेंट ऑफ रिसर्च कमेटी की मीटिंग 8 जनवरी 2021 को होगी। जिन छात्रों ने इंटरव्यू पास कर लिया है, उनके नाम 19 जनवरी 2021 को बोर्ड ऑफ रिसर्च स्टरडीज में जाएंगे। 21 जनवरी 2021 को उन शोधार्थियों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। जिन शोधार्थियों के नाम पीएचडी लिस्ट में आ गए हैं, वे 21 जनवरी से 25 जनवरी 2021 तक अपनी फीस जमा करा सकते हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)