देश का फैक्टरी उत्पादन मई में बढ़कर 3 महीने के उच्चस्तर पर

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 3 जून (आईएएनएस)| देश के विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में बीते महीने मई में रफ्तार आई। इस बात की पुष्टि सोमवार को जारी विनिर्माण क्षेत्र के प्रमुख आर्थिक संकेतक निक्केई इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई सूचकांक से होती है।

 निक्केई इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स (पीएमआई) सूचकांक मई में 52.7 दर्ज किया गया, जबकि अप्रैल 2019 में यह 51.8 था।


मालूम हो कि पीएमआई सूचकांक का 50 से ऊपर होना आर्थिक गतिविधि में तेजी का संकेत है, जबकि 50 से नीचे का स्तर सुस्ती का परिचायक है।

आईएचएस मार्किट की प्रधान अर्थशास्त्री पॉलियाना डी लामा और रिपोर्ट की लेखिका ने कहा, “नए ऑर्डर में इजाफा होने से विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में तेजी से सुधार हुआ है, जैसाकि भारतीय कंपनियां बढ़ती मांग की पूर्ति के लिए मई में उपयोग में लाई गई इंन्वेटरी को फिर से भरना चाहती थीं।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)