देश की संपत्ति हैं फिट नागरिक : सुरेंद्र पूनिया

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 17 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य और सोल्जराथन मैराथन की स्थापना करने वाले प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी सुरेंद्र पूनिया का कहना है कि किसी भी राष्ट्र के विकास के लिए फिट नागरिक एक संपत्ति की तरह हैं।

  स्पेशल फोर्स के पूर्व अधिकारी 42 वर्षीय पूनिया ने कहा, “बॉर्डर पर केवल सैनिकों की जरूरत ही नहीं है, बल्कि एक समृद्ध और प्रगतिशील राष्ट्र बनाने के लिए देश के अंदर भी मोटापे, मधुमेह, हृदय की स्थिति और जीवन के लिए एक अच्छे स्वास्थ्य सूचकांक पर काम करने की जरूरत है।”


पावरलिफ्टर रह चुके और ‘विशिष्ट सेवा पदक’ पाने वाले पूनिया कई विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

उन्होंने व्यक्तिगत फिटनेस पर जोर देते हुए कहा, “फिटनेस न केवल जीवन प्रत्याशा को बढ़ाती है, बल्कि देश के विकास के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)