देश में गुमराह और भ्रमित करने की राजनीति : कमलनाथ

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 15 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बढ़ती महंगाई और घटते रोजगार को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार वास्तविक मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है और देशवासियों को गुमराह और भ्रमित करने का काम हो रहा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को ट्वीट किया, “रोजगार गायब, बेरोजगारी चरम पर, नौकरियां गायब, महंगाई दर चरम पर, खाद्य पदार्थ महंगे, सब्जी-दाल-खाने का तेल-प्याज सब महंगे, गिरती जीडीपी, व्यापार-व्यवसाय तबाही के कगार पर..।”

उन्होंने आगे कहा, “अभी भी वास्तविक मुद्दों पर ध्यान नहीं, देशवासियों को गुमराह और भ्रमित करने का काम जारी..अबकी बार महंगाई पर वार जैसे नारे गायब..यह है मोदी सरकार की हकीकत..।”


ज्ञात हो कि बीते दिनों ही एक रिपोर्ट आई है, जिसमें रोजगार कम होने और महंगाई बढ़ने का खुलासा हुआ है। उसी के आधार पर कमलनाथ ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)