देश में लगातार 18वें दिन कोरोना के 50 हजार से कम मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। देश में बुधवार को कोविड-19 के 44,376 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 92,22,216 हो गई है। यह लगातार 18वां दिन है, जब देश में 50 हजार से कम मामले सामने आए हैं।

इससे पहले 7 नवंबर को 50 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए थे। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में वायरस के कारण हुईं 481 नई मौतों के बाद कुल मृत्यु संख्या 1,34,699 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 44,47,46 है।


देश में अब तक कुल 86,42,771 रोगी इस बीमारी से उबर चुके हैं। देश में अब मरीजों के ठीक होने की दर 93.72 फीसदी और मृत्यु दर 1.46 फीसदी है।

वहीं देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 84,238 सक्रिय मामले हैं और यहां अब तक 46,683 मौतें हो चुकी हैं। राज्य में अब तक 16,58,879 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में भी मामलों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। मंगलवार को यहां 6,224 नए मामले और 109 मौतें दर्ज हुईं।


–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)