देशभक्ति पर आधारित फ्लोरा सैनी की लघु फिल्म रिलीज के लिए तैयार

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 3 अप्रैल (आईएएनएस) हिट बॉलीवुड फिल्म ‘स्त्री’ और वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री फ्लोरा सैनी अपनी लघु फिल्म ‘मदरलैंड’ के जल्द ही ऑनलाइन रिलीज होने को लेकर काफी उत्साहित हैं। देशभर में लॉकडाउन लागू होने की बात कहते हुए फ्लोरा ने कहा, “मुझे खुशी है कि फिल्म जल्द ही यूट्यूब पर रिलीज हो रही है और कोई भी इसे कभी भी देख सकता है। यह फिल्म वास्तव में साल 2018 में बनी थी और हमें लंदन सिटी फिल्म फेस्टिवल और वर्जिन स्प्रिंग सिनेफेस्ट जैसे फिल्म समारोहों में शामिल होने का अवसर भी मिला था। अब जब हर कोई घर पर ही है, तो हमने इसे रिलीज करने की योजना बनाई है।”

लघु फिल्म का लेखन, निर्माण और निर्देशन विवेक नारंग ने किया है।


इस बारे में विवेक ने कहा, “फिल्म का प्रमुख थीम, हमारे भिन्नता से ऊपर उठने की हमारी क्षमता के साथ हमारे विचार और दुश्मनों से हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए एकसाथ खड़ा होना ही है।”

फ्लोरा खुद को भाग्यशाली महसूस करती हैं कि उन्हें देशभक्ति वाली लघु फिल्म में काम करने का मौका मिला।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)