धीमी ओवर गति के कारण इंग्लैंड पर लगा जुर्माना

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 17 फरवरी (आईएएनएस)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर रविवार को सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में धीमी ओवर गति के कारण 20 फीसदी का जुर्माना लगा है। इंग्लैंड ने तीसरा और अंतिम मैच पांच विकेट से जीतकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन का स्कोर बनाया, जिसे इंग्लैंड ने कप्तान इयोन मोर्गन के 22 गेंदों पर बनाए गए 57 रन की नाबाद पारी के दम पर पांच गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।


तीसरे और अंतिम मैच में मोर्गन की कप्तानी वाली टीम इंग्लैंड को समय सीमा के अंदर निर्धारित ओवर पूरा न कर पाने के कारण यह जुर्माना लगाया गया। इंग्लैंड की टीम समय सीमा में एक ओवर कम फेंक पाई।

आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार तय समय में ओवर न फेंकने के कारण खिलाड़ियों पर प्रति ओवर के हिसाब से 20 फीसदी का जुर्माना लगता है।

इंग्लैंड की टीम अब 12 मार्च से श्रीलंका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)