धोनी ने मौनगूज बल्ले का इस्तेमाल न करने की अपील की थी : हेडन

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 9 मई (आईएएनएस)। आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने लीग में मौनगूज बल्ले का इस्तेमाल कर इसे काफी मशहूर कर दिया था। अब इस पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बताया है कि चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनसे इस बल्ले का इस्तेमाल न करने की अपील की थी।

चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बात करते हुए हेडन ने बताया कि धोनी ने उनसे क्या कहा, “मैं (धोनी) आपको वो सबकुछ दूंगा तो आप अपनी जिंदगी में चाहते हैं बस इस बल्ले का इस्तेमाल मत करो। कृपया इस बल्ले का इस्तेमाल न करो।”


हेडन ने इसी बल्ले से 2010 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ 43 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली थी और सुरेश रैना ने उस पारी को आईपीएल में अपनी पसंदीदा पारी बताया था।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)