केके का आखिरी गाना धूप पानी बहने दे आज होगा रिलीज

  • Follow Newsd Hindi On  
केके का आखिरी गाना धूप पानी बहने दे आज होगा रिलीज

पंकज त्रिपाठी अभिनीत आगामी फिल्म शेरदिल : द पीलीभीत सागा के गीत धूप पानी बहने दे (Dhoop Paani Bahne De song) सोमवार को रिलीज होगा।

कई राष्ट्रीय पुरस्कारों के प्राप्तकर्ता श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित, शेरदिल टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। बीते 31 मई को गायक केके ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। कोलकाता में आयोजित हुआ इवेंट उनकी जिंदगी का आखिरी इवेंट साबित हुआ।


फिल्म की कहानी जंगल के किनारे बसे एक गांव के लोगों की है, जिन्हें हर दिन कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म में शहरीकरण की वजह से कम होते जंगल और उसकी वजह से पैदा हुई समस्याओं के साथ मानव-पशु संघर्ष और गरीबी को दिखाने की कोशिश की गई है।

पंकज त्रिपाठी के अलावा, फिल्म में नीरज काबी और सयानी गुप्ता भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं। फिल्म 24 जून को रिलीज होने वाली है।

शेरदिल : द पीलीभीत सागा गुलशन कुमार, टी-सीरीज फिल्म और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया गया है और मैच कट प्रोडक्शंस के साथ भूषण कुमार और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)