धर्मशाला फिल्म महोत्सव में शिरकत करेंगे मनोज बाजपेयी, रघु राय

  • Follow Newsd Hindi On  

धर्मशाला, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी और प्रसिद्ध फोटोग्राफर रघु राय धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (डीआईएफएफ) के सातवें संस्करण में शिरकत करेंगे। मनोज की आगामी फिल्म ‘भोंसले’ और रघु की बेटी अवनी राय की पहली डॉक्यूमेंट्री ‘ए डेथ इन द गूंज’ महोत्सव में दिखाई जाएगी। डीआईएफएफ एक से चार नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।

इस साल डीआईएफएफ की शुरुआत डार गै की फिल्म ‘नामदेव भाऊ : इन सर्च ऑफ साइलेंस टू ओपन’ के साथ होगी। ईरे गौड़ा की कन्नड़ फीचर ‘बालेकेम्पा’ के साथ महोत्सव का समापन होगा।


डीआईएफएफ 2018 विशेषरूप से हिमाचल प्रदेश के उभरते फिल्म निर्माताओं पर ध्यान केंद्रित करेगा। वह चुनिंदा व्यक्ति हैं रहत महाजन, अमन शर्मा, वासु सोनी और केसांग ठाकुर, जिन्हें पुरस्कार विजेता फिल्मनिर्माता गुरविंदर सिंह और अनुपमा श्रीनिवासन द्वारा परमार्श दिया जाएगा।

भारतीय लघु फिल्मनिर्माता सिद्धार्थ चौहान, सुधा पदमजा फ्रांसिस, मुकुल हलोई, ऋषि चंदना, तरुण जैन, रघबीर सिंह तूर, नातेश हेगड़े, अभिजीत फर्टियाल, दिव्या उन्नी, पिया शाह और अजीतपाल सिंह भी महोत्सव में उपस्थित होंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)