डीएचएफएल के शेयरों में गिरावट जारी, 11 फीसदी नीचे बंद

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 7 जून (आईएएनएस)| दीवान हाउसिंग फाइनेंस लि. (डीएचएफएल) द्वारा ब्याज भुगतान में देरी और नकदी संकट से जुड़ी चिंताओं के कारण निवेशक परेशान हैं और लगातार तीसरे दिन कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है।

 बीएसई पर डीएचएफएल का शेयर शुक्रवार को 83.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जोकि 10.40 रुपये या 11.08 फीसदी की गिरावट है।


जमानत पर कर्ज देने वाली कंपनी 960 करोड़ रुपये के गैरपरिवर्तनीय ऋण पत्र (डिबेंचर) के ब्याज का भुगतान नहीं कर पाई, जो मंगलवार को देय था।

भुगतान में देरी के कारण, रेटिंग एजेंसियों आईसीआरए और क्रिसिल ने डीएचएफएल के वाणिज्यिक पत्र की रेटिंग को घटाकर 850 करोड़ रुपये कर दिया।

कंपनी ने शुक्रवार को एक नियामकीय फाइलिंग में कहा कि वह सात दिनों के अंदर बकाए ब्याज का भुगतान करना सुनिश्चित करेगी।


डीएचएफएल ने कहा, “कंपनी सभी जरूरी कदम उठा रही है और सात दिनों के भीतर देय ब्याज का भुगतान सुनिश्चित करेगी। हम आगे की जानकारी सही समय पर देंगे।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)