डिज्नी प्लस ने लॉन्च के दिन पार किए 1 करोड़ सस्क्राइबर्स

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 14 नवंबर (आईएएनएस)| डिज्नी ने घोषणा करते हुए कहा कि इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस डिज्नी प्लस के पहले दिन ही 1 करोड़ सस्क्राइबर्स ने इसके लिए साइन अप किया।

वर्ज ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि इसके अलावा नए डेटा से पता चलता है कि स्ट्रीमिंग सर्विस के लॉन्च के पहले 24 घंटों में डिज्नी प्लस मोबाइल एप को 32 लाख लोगों ने डाउनलोड किया।


रिलीज के पहले ही दिन मंच पर उपलब्ध सामग्री को देखने के लिए डिज्नी प्लस के यूजर्स ने सामूहिक रूप से 13 लाख घंटे स्ट्रीमिंग में बिताए।

खबरों के अनुसार, आंकड़ों की माने तो पहले साल में डिज्नी प्लस के 1 करोड़ से 1.8 करोड़ सस्क्राइबर्स हो सकते हैं। डिज्नी ने 24 घंटों में आधे से अधिक अनुमानित संख्याओं पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह सर्विस अमेरिका में मंगलवार को लॉन्च हुई, जिसके लिए 6.99 डॉलर प्रति माह और 69 डॉलर प्रति वर्ष चार्ज रखा गया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)