दिल्ली आने वाली 17 ट्रेनें 1.30 से 5 घंटे तक लेट

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली आने वाली 17 ट्रेनें आज भी देरी से चल रही है। ये ट्रेनें 1.30 घंटे से लेकर पांच घंटे तक लेट बताई गई हैं। रेलवे के अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मऊ-आनन्द विहार एक्सप्रेस सबसे ज्यादा विलंब से दिल्ली आ रही है। यह ट्रेन पांच घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है। इसके अलावा गाजीपुर-आनन्द विहार एक्सप्रेस 2.15 घंटे, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 4.15 घंटे, मालदा-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस चार घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2.45 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं।

उन्होंने बताया कि गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस तीन घंटे, भागलपुर-आनन्द विहार गरीब रथ 4.30 घंटे, सुल्तानपुर-आनन्द विहार सद्भावना एक्सप्रेस 4.30 घंटे, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 2.30 घंटे और फैजाबाद-दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस 1.30 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)