दिल्ली, बंगाल समेत 4 राज्य आयुष्मान भारत लागू करने को तैयार नहीं : सरकार

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 7 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को लोकसभा को सूचित किया कि दिल्ली, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और ओडिशा अभी भी आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए तैयार नहीं है। आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना(पीएम-जेएवाई) के अंतर्गत एक प्रमुख योजना है, जो गरीब परिवारों के अस्पताल के खर्चे के लिए पांच लाख रुपये तक का बीमा सुनिश्चित करती है।

प्रश्नकाल के दौरान एक सांसद द्वारा इस बाबत पूछे गए सवाल पर, मंत्री ने इन चारों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से गरीबों के कल्याण के लिए इस योजना को लागू करने का आग्रह किया।


परियोजना को एक अनोखी और महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए, हर्षवर्धन ने कहा कि इस परियोजना के जरिए करीब 55 करोड़ गरीब लोगों को फायदा होगा और बीते एक वर्ष में 82 लाख से ज्यादा लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है।

मंत्री ने कहा, “हमने 31 दिसंबर, 2022 तक योजना के तहत 1.5 लाख स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों की स्थापना करने का निर्णय लिया है और 31 मार्च तक ऐसे 40,000 केंद्रों का काम पूरा हो जाएगा।”

उन्होंने कहा कि अबतक 12.04 करोड़ लोगों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड दिया जा चुका है, जिसके जरिए ये लोग आयुष्मान भारत योजना के तहत किसी भी 22,000 अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं।


इसके साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि अबतक आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त नहीं करने वाले बचे हुए 43 करोड़ लोग भी केंद्र की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं, क्योंकि यह केवल गरीब लोगों के लिए है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)