दिल्ली चुनाव : मतदाताओं की मदद के लिए स्कूली बच्चे बने स्वयंसेवक

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को संपन्न हुए मतदान में स्कूली बच्चों ने मतदाताओं की मदद की। सफेद पोशाक में मतदान केंद्रों पर दिखे स्कूली बच्चे मतदान के दौरान वॉलंटियर की भूमिका में थे। मतदान केंद्र पर ‘मे आई हेल्प यू’ डेस्क बनाए गए थे जहां स्कूली बच्चे मतदाताओं की मदद के लिए तैनात किए गए थे।

पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में एक स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर सफेद पोशाक में दिखे इन बच्चों ने बताया कि उन्हें मतदाताओं की मदद के लिए उन्हें तैनात किया गया है।


उन्होंने बताया कि 11वीं और 12वीं कक्षा के स्कूली छात्र-छात्राओं को मतदान के दौरान वॉलंटियर के तौर पर मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया था।

मतदान केंद्रों पर स्कूली बच्चे मतदाताओं को बता रहे थे कि उन्हें किस लाइन में लगना है।

भूल से मोबाइल लेकर पहुंचने वाले मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र के बाहर लॉकर की व्यवस्था भी की गई थी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)