दिल्ली का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के दोपहर 12 बजे के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई) में सुधार हुआ, जिसके साथ यह शुक्रवार को मध्यम श्रेणी के उच्च स्तर 199 पर पहुंच गया।

गौरतलब है कि राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में बीते दो दिनों तक हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्द की गई थी।


हर साल सर्दियों में राष्ट्रीय राजधानी के आसपास राज्यों के किसानों द्वारा पराली जलाने से वायु गुणवत्ता अत्यंत खराब हो जाती है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, 35 प्रदूषण निगरानी स्टेशनों में से 15 स्टेशनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में है, जबकि 18 स्टेशनों ने सूचकांक को मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया, वहीं दो काम नहीं कर रहे थे।

जहांगीरपुरी के पास के क्षेत्र में एक्यूआई सर्वाधिक अंक 267 पर दर्ज किया गया।


–आईएएनएस

एमएनएस/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)