दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने प्रदूषण वृद्धि को लेकर गिरफ्तारी दी

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंच जाने के बाद कांग्रेस और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी आप के बीच राजनीतिक लड़ाई शुरू हो गई है।

 कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर प्रदूषण रोकने के लिए कोई कदम न उठाने का आरोप लगाया और राज्य सरकार के खिलाफ गिरफ्तारी भी दी।


केजरीवाल के आवास पर आयोजित विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व नवनियुक्त डीपीसीसी अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने किया।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता जहरीली हो गई है और कुछ स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 1,200 दर्ज किया गया है।

कुछ विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदूषण का यह स्तर प्रति दिन 33 सिगरेट पीने के बराबर है। अमेरिकी दूतावास ने इस मौसम की सर्वोच्च प्रदूषण रीडिंग पीएम-2.5 के स्तर को अपराह्न् एक बजे 802 पर दर्ज किया। प्रदूषण स्तर आधी रात बाद एक बजे से बढ़ रहा है।


अनुमान में कहा गया है, “एक्यूआई सोमवार तड़के तक गंभीर श्रेणी में बना रह सकता है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ-साथ इसमें सुधार होकर यह बहुत खराब स्तर के ऊपर रह सकता है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)