दिल्ली के अस्पताल में मिले 2 कोरोना मामले, एकांतवास में भेजे 100 से अधिक कर्मी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी स्थित सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मेडिकल स्टाफ के 100 से अधिक सदस्यों को एकांतवास में भेजा गया है।

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, तीन से चार दिन पहले दो मरीज अस्पताल के बुखार क्लिनिक में भर्ती हुए थे। बाद में उनमें फ्लू के लक्षण दिखाई देने लगे और अब वह कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए हैं।


अस्पताल के प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, “जैसे ही हमें पता चला कि मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, हमने उन सभी मेडिकल स्टाफ की पहचान की, जो उनके संपर्क में आए थे।”

उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम के कुल 108 सदस्यों को एकांतवास में रखा गया है।

उन्होंने कहा, “इनमें से 23 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 85 अन्य को उनके घरों में ही एकांतवास में रहने का निर्देश दिया गया है।”


अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अब सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं एकांतवास में रखे गए कर्मियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)