दिल्ली के सांसदों की निधि का 11.48 करोड़ खर्च नहीं हुआ

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)| दिल्ली के वर्तमान सांसदों की निधि का कुल 11.48 करोड़ रुपये खर्च नहीं हो पाया, जबकि 16वीं लोकसभा का कार्यकाल आखिरी दौर में है।

 मेंबर्स ऑफ पार्लियामेंट लोकल एरिया डेवलपमेंट स्कीम (एमपीएलएडी) के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी की सांसद निधि की सबसे सबसे ज्यादा रकम बच गई।


तिवारी की सांसद निधि की रकम 3.16 करोड़ रुपये बच गई, जबकि दूसरे नंबर पर नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी हैं जिनके पास 3.05 करोड़ रुपये बच गई।

केंद्रीय मंत्री और चांदनी चौक से सांसद हर्षवर्धन के पास बिना खर्च हुए बची रकम सिर्फ 0.01 करोड़ रुपये है।

निधि जारी करने के मामले में उत्तर पश्चिम दिल्ली से सांसद उदित राज ने सबसे ज्यादा 22.50 करोड़ रुपये किया, जबकि सबसे कम दक्षिण दिल्ली से सांसद समेश बिधुरी ने 7.50 करोड़ रुपये।


उदित राज खर्च करने वालों की सूची में शीर्ष पर हैं जिन्होंने 26.41 करोड़ रुपये खर्च किए जबकि लेखी दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 24.27 करोड़ रुपये खर्च किए।

पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सबसे कम 11.53 करोड़ रुपये खर्च किए।

उदित राज के पास बिना खर्च हुई रकम 0.19 करोड़ रुपये और पूर्वी दिल्ली से सांसद महेश गिरि के पास 0.73 करोड़ रुपये है। बिधुरी के पास 1.69 करोड़ रुपये और सिंह के पास 2.65 करोड़ रुपये की रकम बिना खर्च किए बच गई हैं।

तिवारी, लेखी और गिरि ने क्रमश: एक समान राशि 17.50 करोड़ रुपये निर्गत की। सिंह को सरकार से 12.50 करोड़ रुपये मिले जबकि हर्षवर्धन को 10 करोड़ रुपये।

खर्च के मामले में गिरि ने 17.55 करोड़ रुपये और तिवारी ने 14.08 करोड़ रुपये का उपयोग किया, जबकि हर्षवर्धन ने 14.08 करोड़ रुपये और बिधूरी ने 13.87 करोड़ रुपये का उपयोग किया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)