दिल्ली में 1,250 जिंदा कारतूसों के साथ 3 गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)| गैर-कानूनी तरीके से 1,250 जिंदा कारतूस रखने के चलते पुलिस ने रविवार को दक्षिण दिल्ली से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पिता-पुत्र भी शामिल हैं। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि स्पेशल सेल ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले पिता प्रवीण वर्मा और उसके बेटे प्रतीक वर्मा को अवैध हथियारों की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।


उन्हें रविवार रात एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया, जब वह आश्रम चौक में सोनू नाम के व्यक्ति को अवैध कारतूसों की आपूर्ति करने आए पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

सोनू को भी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि दिल्ली निवासी सोनू पिता-पुत्र से हथियार और कारतूस खरीदता था, जिसे वह बाद में दिल्ली के अपराधियों को बेच दिया करता था।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)