दिल्ली में 3 दिन में 57 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल 34 पैसे (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को बड़ी राहत मिली। देश के विभिन्न शहरों में पेट्रोल का भाव 28-31 पैसे लीटर सस्ता हो गया और डीजल के दाम में भी 20-22 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी आने के बाद तेल विपणन कपंनियों ने लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए हैं। इन तीन दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 57 पैसे लीटर सस्ता हो गया है और डीजल का दाम भी 34 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 74.04 रुपये, 76.67 रुपये, 79.65 रुपये और 76.90 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी घटकर क्रमश: 67.15 रुपये, 69.51 रुपये, 70.39 रुपये और 71.94 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।


पेट्रोल के दाम में शनिवार को दिल्ली और कोलकाता 29 पैसे, मुंबई में 28 पैसे और चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। वहीं, डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता 20 पैसे जबकि मुंबई में 22 पैसे और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं।

पिछले महीने 14 सिंतबर को सऊदी अरब की तेल कंपनी सउदी अरामको पर हुए ड्रोन हमले के बाद 16 सितंबर हो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम में 28 साल बाद सबसे बड़ी एक दिनी तेजी दर्ज की गई थी जब ब्रेंट क्रूड का भाव 71.95 डॉलर प्रति बैरल हो गया, लेकिन उसके बाद से अब तक ब्रेंट का भाव 13 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा गिरा है। हालांकि इस सप्ताह ब्रेंट क्रूड का दिसंबर अनुबंध अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर 1.37 फीसदी की तेजी के साथ 58.50 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)