दिल्ली में 400 से भी कम आए कोरोना के मामले, अब वैक्सीनेशन की तैयारी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में 12 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की सप्लाई शुरू हो जाएगी। इस बीच दिल्ली में कोरोना के नए केस भी कम होने लगे हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 399 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में अब कोरोना काफी हद तक नियंत्रण में है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस से 12 व्यक्तियों की मृत्यु हुई। दिल्ली में अभी तक कुल 6,30,200 व्यक्ति कोरोना पोजिटिव हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में 12-14 जनवरी तक कोरोना वैक्सीन पहुंच जाएगी। दिल्ली में पहले चरण में 89 साइटों पर कोरोना वैक्सीनेशन का काम होगा। 13 जनवरी तक कोरोना वैक्सीन दिल्ली पहुंच जाएगी और 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू किया जायेगा।


बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में जहां 399 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए, वहीं इस दौरान 602 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं। दिल्ली में कोरोना से अभी तक 10,678 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। दिल्ली में अभी तक कुल 6,30,200 व्यक्तियों को कोरोना हुआ है। इनमें से 6,16,054 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।

बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस का पता का पता लगाने के लिए 77 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए। दिल्ली में कुल 3468 एक्टिव कोरोना रोगी हैं। इनमें से 1585 कोरोना रोगी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।

दिल्ली सरकार ने कोरोना के विषय में आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा, दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना रोगियों के लिए 12,115 बेड आरक्षित किए गए हैं। इनमें से 1438 बेड भरे हुए हैं जबकि विभिन्न अस्पतालों में 10,677 बेड खाली है।


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कहा, दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। अब दिल्ली में पॉजिटिविटी दर मात्र 0.65 प्रतिशत रह गई है। 5 दिन से ज्यादा हो गए है जब रोजाना 1000 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। अब लगभग 500 से कम नए केस रोजाना सामने आ रहे है, इसका मतलब साफ है कि कोरोना का प्रकोप अब दिल्ली में काफी कम है। दिल्ली वालों और सरकार के कड़ी मेहनत के बाद दिल्ली ने कोरोना पर काफी हद तक विजय हासिल कर ली है और हमें उम्मीद है कि आगे भी हम इस लड़ाई में सफल रहेंगे।

–आईएएनएस

जीसीबी/आरएचए

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)