दिल्ली में ऑड-ईवन योजना की 4 नंवबर से वापसी : केजरीवाल (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 13 सितम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ऐलान किया कि दिवाली के समय के आसपास प्रदूषण के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए फिर से ऑड-ईवन योजना लागू की जाएगी। यह योजना 4 नवंबर को लागू की जाएगी और 15 नवंबर तक जारी रहेगी। इसके अलावा उन्होंने इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की योजना की घोषणा की और लक्जरी बसों में निवेश के लिए कॉर्पोरेट को आमंत्रित किया।

केजरीवाल ने कहा, 1,000 इलेक्ट्रिक बसों को राष्ट्रीय राजधानी में लाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही एक बस एग्रीगेटर नीति की घोषणा की जाएगी।


केजरीवाल ने कहा, “अगर आप लंबे समय तक ऑड-ईवन लागू करते हैं तो इसका क्रियान्वयन मुश्किल भरा हो जाता है। फिलहाल, ऑड-ईवन केवल इस समय सीमा तक ही सीमित रहेगा।”

उन्होंने कहा कि आपातकालीन वाहन इसके अंतर्गत नहीं आएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि दिवाली के दौरान पटाखों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू किया जाएगा। केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने का भी आग्रह किया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)