दिल्ली में बादल, मगर बारिश नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोहरा रहा और आंशिक रूप से बादल छाए रहे। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि यहां न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और अधिकतम तापमान के 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, “आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन मंगलवार को बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।”


रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को कोहरे के चलते कम से कम 15 दिल्ली आने वाली ट्रेनें देरी से चलीं।

मौसम विभाग ने कहा कि एक पश्चिमी विक्षोभ ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच समुद्री स्तर से 1.5 से 3.1 किलोमीटर ऊपर चक्रवाती परिसंचरण को जन्म दिया है, जिसके चलते अब भारतीय राज्यों का प्रभावित होना तय है।

उन्होंने कहा, “अगले 24 घंटों में जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-थलग बारिश या हिमपात की संभावना है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)