दिल्ली में बिगड़ते हालात के लिए स्वास्थ्य मंत्री जिम्मेदार, अपने पद से इस्तीफा दें : अनिल कुमार

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वहीं दिल्ली सरकार पर विपक्षी पार्टियों ने भी हमला बोल दिया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि, दिल्ली में पिछले चार दिनों से लागातार कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के कारण प्रतिदिन 100 से अधिक लोगों की मृत्यु हो रही है और प्रति 10 मिनट में औसतन एक व्यक्ति की मृत्यु हो रही है। यह आंकड़े डरावने होने के साथ-साथ अरविन्द सरकार की पोल भी खोल रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, कोविड-19 के 8 महीने के समय में दिल्ली सरकार कोरोना पर नियंत्रण पाने में पूरी तरह से विफल साबित हुई और अरविन्द सरकार ने दिल्ली को तहस-नहस कर दिया है। आज दिल्ली में कोविड संक्रमितों की संख्या साढ़े पांच लाख के लगभग पहुंच गई है और साढ़े आठ हजार से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है।


चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन दिल्ली में बिगड़ते हालत की जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत अपने पद से इस्तीफा दें। केजरीवाल सरकार केवल विज्ञापन का रोल मॉडल बनकर रह गई है, मुख्यमंत्री केवल घोषणा करते हैं और विज्ञापन में अपनी फोटो छपवा कर जनता के करोड़ों रुपये विज्ञापन पर खर्च कर रहे हैं।

–आईएएनएस

एमएसके/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)