दिल्ली में बसे हरियाणा, उप्र के लोग परिवार हैं : केजरीवाल

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा द्वारा उन्हें बाहरी व्यक्ति बताने पर शुक्रवार को निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा से आए लोग भगवा पार्टी के लिए बाहरी व्यक्ति हो सकते हैं, लेकिन इस शहर के लिए वे परिवार हैं। केजरीवाल केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के एक ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि केजरीवाल का जन्म हरियाणा के हिसार में हुआ था, वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से अन्ना के आंदोलन से जुड़े, ऐसे में “वह दिल्ली का बेटे कैसे बन गए?”

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नेता उनसे नफरत करते हैं।


केजरीवाल ने कहा, “डॉक्टर साहिब, आपकी मुझसे नफरत है। आप मुझे गाली दीजिए। आप यूपी और हरियाणा में पैदा हुए और दिल्ली में आकर बसे सब लोगों को पराया कैसे बोल सकते हैं? भाजपा के लिए वे पराया हैं। पर वे हमारे तो दिल्ली परिवार का हिस्सा हैं। हम दिल्ली वालों ने उनको सबको अपना लिया, अपना परिवार बना लिया।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)