दिल्ली में धुंध भरी सुबह, 13 ट्रेनें लेट

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह धुंधभरी रही और आसमान में बादल छाए रहे। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री ज्यादा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, “आसमान में दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।”

अधिकतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहेगा। सुबह 8.30 बजे आद्र्रता 93 फीसदी दर्ज की गई वहीं दृश्यता 600 मीटर रही।


भारतीय रेलवे ने कहा कि दिल्ली आने वाली लगभग 13 ट्रेनें उत्तर भारत के कई भागों में कोहरे और कम दृश्यता के कारण देरी से चल रही हैं।

वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान प्रणाली के अनुसार, शहर की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ स्तर पर दर्ज की गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 225 रहा।

शुक्रवार को न्यूनतम तापमान औसत से दो डिग्री कम 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत तापमान से एक डिग्री ज्यादा है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)