दिल्ली में धुंध की चादर, हवा की गुणवत्ता हुई ‘गंभीर’

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)| सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर) के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के 453 तक गिरने के बाद मंगलवार को हवा की गुणवत्ता खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच गई, जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी में घनी जहरीली धुंध छाई हुई है।

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीबीसीबी) के अनुसार, सुबह 10 बजे दिल्ली का एक्यूआई 416 था। एनसीआर के शहरो में भी एक्यूआई अधिक था। गाजियाबाद में 445, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 436 और फरीदाबाद में एक्यूआई 404 रहा।


सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च ने कहा है कि वायु गुणवत्ता में सुधार ‘गंभीर’ से ‘बहुत खराब’ तक गुरुवार तक आएगा।

एसएएफएआर ने अपने पूवार्नुमान में कहा, “एक्यूआई अगले दो दिनों तक ‘गंभीर’ श्रेणी में बना रहेगा और 14 नवंबर के बाद ही स्थिति में थोड़ा सुधार होगा।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)