दिल्ली में हल्का कोहरा, वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रविवार की सुबह हल्का कोहरा छाया रहा, और दृश्यता 800 मीटर दर्ज की गई। साथ ही वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के करीब ‘खराब’ श्रेणी में रही। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, रविवार को क्षेत्र का न्यूनतम तापामान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आईएमडी ने कहा, “सुबह के दौरान आंशिक बादल के साथ हल्का कोहरा छाया रहा। अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा”


शनिवार को अधिकतम तापमान औसत से दो डिग्री अधिक 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आईएमडी ने कहा कि पालम क्षेत्र में सुबह 5.30 बजे दृश्यता 600 मीटर दर्ज की गई थी।

एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के आंकड़ों के अनुसार, लोधी रोड क्षेत्र में प्रमुख प्रदूषक तत्व पीएम 2.5 का स्तर 264 और पीएम 10 का स्तर 260 दर्ज किया गया, जिससे एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)