दिल्ली में जल्द लागू होंगी स्वामीनाथन की सिफारिशें

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)| दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि किसानों पर एम.एस. स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने के लिए जल्द ही एक प्रस्ताव दिल्ली कैबिनेट में पेश किया जाएगा।

  राय ने आईएएनएस से कहा कि प्रस्ताव तैयार है और इसे सितंबर के मध्य तक पेश किया जाएगा।


इन सिफारिशों को मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना के अंतर्गत लागू किया जाएगा।

प्रस्तावित योजना के अंतर्गत, उत्पादन लागत पर 50 प्रतिशत मार्जिन के साथ राष्ट्रीय राजधानी में गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2,616 रुपये प्रति क्विंटल तथा धान का समर्थन मूल्य 2,667 रुपये प्रति क्विंटल हो सकता है।

अधिकारी ने कहा, “एमएसपी का प्रस्तावित ढांचा केंद्र सरकार द्वारा दिए गए एमएसपी से गेंहू के मामले में 776 रुपये प्रति क्विंटल तथा धान के मामले में 897 रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा है।”


दिल्ली सरकार ने गणना की है कि इस एमएसपी से सरकार को 96.38 करोड़ रुपये की अतिरिक्त देनदारी चुकानी पड़ेगी।

इस योजना से दिल्ली के लगभग 20,000 किसानों को लाभ मिलेगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)