दिल्ली में कोहरा, एक्यूआई ‘खराब’ स्तर पर

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गुरुवार को कोहरा छाया रहा, लेकिन वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया, जिसके बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, क्षेत्र का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।


मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि क्षेत्र में आगामी दिनों में घना व अत्यधिक घना कोहरा छा सकता है।

वहीं गुरुवार सुबह दिल्ली आने वाली करीब 21 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से छह घंटे तक देरी से चल रही थीं।

बीते दो दिनों में हुई बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।


केंद्र द्वारा संचालित सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग (सफर) के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 211 दर्ज किया गया।

सफर ने कहा, “वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय सर्कुलेशन से एक्यूआई पर सकारात्मक प्रभावित पड़ रहा है। नमी बढ़ने से कुहासा छा सकता है। सफर मॉडल की जानकारी के अनुसार 10 जनवरी को वायु गुणवत्ता में मामूली गिरावट आ सकती है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)