दिल्ली में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार की समीक्षा के लिए समिति गठित

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)| दिल्ली कांग्रेस इकाई की प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस को मिली हार के कारणों का अध्ययन करने के लिए सोमवार को एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया।

उन्होंने समिति को दस दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट जमा करने को कहा।


पूर्व सांसद परवेज हाशमी, दिल्ली के पूर्व मंत्री ए.के. वालिया व योगानंद शास्त्री, पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा और पूर्व विधायक जयकिशन समिति के सदस्य हैं।

दिल्ली में कांग्रेस को सभी सातों संसदीय सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है।

शीला ने कहा कि समिति कांग्रेस उम्मीदवारों की हार के कारणों की जांच करेगी और साथ ही इस बात का पता लगाएगी कि 2020 के विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए क्या किया जाना चाहिए और दिल्ली में पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)