दिल्ली में संदिग्ध हालात में डॉक्टर की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिले में स्थित सरकारी अस्पताल की छत से गिरने के कारण एक डॉक्टर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। 44 वर्षीय डॉक्टर का नाम पल्लव सहारिया बताया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मौके पर मौजूद पुलिस सूत्रों ने आईएएनएस को रविवार को बताया कि, घटना दिल्ली सरकार के गुरु तेग बहादुर अस्पताल परिसर में घटी। यहां आठवीं मंजिल से डॉ. पल्लव सहारिया संदिग्ध परिस्थितियों में जमीन पर आ गिरे। सूचना पाकर अस्पताल कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक डॉ. पल्लव की मौत हो चुकी थी।

मौके पर मौजूद लोग इसे आत्महत्या मान रहे थे। हालांकि पुलिस ने घटनास्थल से फिलहाल कोई सुसाइड नोट मिलने की बात से इंकार किया है। ऐसे में इस सवाल का जवाब फिलहाल नहीं मिल सका है कि, यह हादसा है या फिर डॉ. पल्लव सहारिया ने अस्पताल की आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है।


घटना की सूचना असम में रह रहे डॉ. पल्लव के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)