दिल्ली में तीसरे डॉक्टर को हुआ कोरोना, कैंसर संस्थान बंद

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)| मोहल्ला क्लीनिक के दो डॉक्टरों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद, शहर के एक और डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसकी वजह से दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिीट्यूट को सेनिटाइजेशन के लिए बंद करना पड़ा है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, डॉक्टर को अपने रिश्तेदार से यह संक्रमण हुआ है, जो विदेश से वापस आया था।

एक अधिकारी ने कहा, “ओपीडी के साथ अस्पताल को भी सेनिटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया है।”


राजधानी में डॉक्टर के संक्रमित होने का यह तीसरा मामला है।

इससे पहले बदरपुर और मौजपुर में मोहल्ला क्लीनिक के दो डॉक्टरों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया था।

अधिकारियों ने इन डॉक्टरों के रोगियों को घर में एकांतवास में रहने के लिए कहा है।


दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 120 हो गई है, जिसमें से 49 लोगों ने विदेश की यात्रा की थी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)