दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)| दिल्ली एनसीआर में सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गिरकर 376 हो गया और वायु की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में चली गई। अनुमान है कि आगामी दो दिनों में पराली जलाने में 25 फीसदी की बढ़ोतरी होने व हवा की रफ्तार में कमी की वजह से दिल्ली का एक्यूआई आने वाले दो दिनों में ‘गंभीर’ श्रेणी में चला जाएगा।

सफर इंडिया के अनुमान के मुताबिक, अगले दो दिनों में एक्यूआई के बिगड़कर गंभीर श्रेणी में जाने की आशंका है और इसमें 14 नवंबर को सुधार होने की संभावना है।


पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के तहत दिल्ली क्षेत्र में बारिश होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और तापमान में गिरावट होगी। इससे प्रदूषक सतह के करीब आ जाएंगे।

सफर-इंटीग्रेटेड मल्टी सैटेलाइट पद्धति द्वारा अनुमानित प्रभावी स्टबल (पराली) फायर काउंट की गणना रविवार को 1846 रही।

अनुमान में कहा गया, “अगले दो दिनों में दिल्ली क्षेत्र में हवा की रफ्तार कम होने व पराली के धुएं के बढ़ने की उम्मीद है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)