दिल्ली : मनोज तिवारी ने बुराड़ी में रोड शो किया

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)| उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे भोजपुरी अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी ने अपने संसदीय क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन रविवार को 10 किलोमीटर लंबा रोड शो किया और मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को मजबूत करने की अपील की।

 तिवारी ने अपने संसदीय क्षेत्र में पूर्वाचलवासियों के गढ़ माने जाने वाले बुराड़ी क्षेत्र में रोड शो निकाला।


अपने चार घंटे लंबे रोड शो के दौरान भाजपा नेता कई स्थानों पर अपने मिनी ट्रक से नीचे उतर आए और स्थानीय लोगों से संवाद करते दिखे।

तेज गर्मी के बावजूद रोड शो में भाजपा के सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे। भोजपुरी स्टार की एक झलक पाने के लिए लोग गलियों, छतों और बालकनियों में जमे हुए थे।

क्षेत्र के लोगों से संवाद करते हुए तिवारी ने कहा, “देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रगति के पथ पर अग्रसर है।”


उन्होंने कहा कि देश को मजबूत सरकार की जरूरत है, ना कि मजबूर सरकार की।

तिवारी का जुलूस उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कई पतली गलियों और मोहल्लों से धीमी रफ्तार से गुजरा।

उन्होंने शनिवार को लोनी मार्ग से शाहदरा तक लगभग 15 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला था जिसमें सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे थे। उन्होंने इसी सप्ताह अपना नामांकन भरने जाते समय भी अपने संसदीय क्षेत्र में ऐसा ही एक और रोड शो किया था।

तिवारी मे 2014 में आम आदमी पार्टी (आप) नेता आनंद कुमार को लगभग 1.5 लाख मतों से हराया था।

हालांकि इस बार यहां से उन्हें दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित तथा आप के दिलीप पांडे से कड़ी टक्कर मिल रही है।

राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात सीटों पर 12 मई को चुनाव होने हैं।

पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सात सीटें जीतने वाली भाजपा को कांग्रेस और आप से टक्कर मिल रही है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)