दिल्ली : सार्वजनिक स्थानों पर हाथ धोने की व्यवस्था कराएंगे डीएम, एसडीएम

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)| कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए अब दिल्ली में जगह-जगह साबुन और साफ पानी से हाथ धोने की व्यवस्था की जा रही है। दिल्ली सरकार ने ऐसे स्थानों पर हाथ धोने की अस्थायी व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए हैं, जहां से बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना होता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इसके लिए एक आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, “दिल्ली के सभी डीएम, एसडीएम और तीनों नगर निगमों के आयुक्त सार्वजनिक स्थानों पर ऑटोमेटिक साबुन डिस्पेंसर और पोर्टेबल वॉश बेसिन की व्यवस्था करें।”

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार पहले ही स्विमिंग पूल, नाइट क्लब, पब, सिनेमाघर और स्कूलों आदि को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी कर चुकी है। इसके साथ ही दिल्ली के सभी साप्ताहिक बाजारों पर भी फिलहाल प्रतिबंध लगा दिया गया है। केजरीवाल ने कहा, “जो सार्वजनिक स्थल अभी भी सुचारु रूप से चल रहे से चल रहे हैं और जहां लोगों का आना जाना जाना लोगों का आना जाना जारी है, ऐसे स्थानों पर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हाथ धोने की व्यवस्था के आदेश दिए गए हैं।”


मुख्यमंत्री ने कहा, “हर बार आंख, नाक और मुंह को छूने से पहले हाथ धोना कोरोना वायरस के संक्रमण को दूर रखने का सबसे कारगर उपाय है। इसलिए हर संभव सार्वजनिक स्थल पर हाथ धोने की व्यवस्था के आदेश दिए गए हैं।”

दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी डीएम और एसडीएम को सार्वजनिक स्थलों पर साबुन से हाथ धोने की यह व्यवस्था तुरंत प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है।

वहीं हरियाणा सरकार ने लोगों से कहा है कि एहतियात के तौर पर नवरात्रों व अन्य उत्सव-मेलों में जाने के बजाय अपने घर पर ही पूजा-पाठ करने को तवज्जो दें। लोगों द्वारा यह कदम उठाने से भीड़-भाड़ से बचा जा सकेगा, जिससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा कम होगा।


इन तैयारियों के अलावा हरियाणा में आगामी 31 मार्च 2020 तक सभी सिनेमा हॉल, स्कूल (जहां परीक्षा चल रही है, उन्हें छोड़कर), जिम, स्वीमिंग पुल, नाइट क्लब बंद रहेंगे। इसके अलावा राज्य में किसी सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक के साथ ही खेल प्रतियोगिता व पारिवारिक कार्यक्रमों में 200 से अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)