दिल्ली से बाहर जाने वाले 221 श्रमिक रेलवे स्टेशन पहुंचाये, 60 को रोका गया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)। दक्षिणी जिला पुलिस ने गुरुवार को 221 श्रमिकों को, जो दिल्ली से बाहर जाना चाह रहे थे, उन्हें बसों का इंतजाम करके रेलवे स्टेशन पहुंचवाया। ऐसा करते वक्त पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान भी रखा। जबकि दो स्थानों से अन्यत्र पलायन करके जा रहे करीब 60 श्रमिकों को पुलिस ने रोक लिया।

रोके गये श्रमिकों में से कुछ को सादिक नगर स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में ठहरा दिया गया। उनके खानपान का भी इंतजाम किया गया। जबकि 39 श्रमिकों को जिनमें 23 पुरुष और 16 महिलाएं हैं, को चार अलग अलग समूह में बांटकर अलग अलग जगहों पर ठहरा दिया गया।


इन सबको पुलिस ने कहा कि जब तक उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था नहीं हो जाती है तब तक यह सब यहीं रुकेंगे।

– आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)