दिल्ली सफाईकर्मी मौत मामले में 3 गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी में एक सीवर में डूबने की वजह से सफाईकर्मी की मौत के तीन दिन बाद पुलिस ने बुधवार को कहा कि इस मामले में साइट के एक सुपरवाइजर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त असलम खान ने कहा, “प्रोजेक्ट मैनेजर अश्विनी कुमार झा, साइट सुपरवाइजर सुबोध और सेफ्टी ऑफिसर शुभम नौटियाल को गिरफ्तार किया गया है।”

जहांगीरपुरी क्षेत्र में रविवार को दिल्ली जल बोर्ड के सीवर की सफाई के दौरान 32 वर्षीय मजदूर डूमन रे की मौत हो गई थी।


बिहार के रहने वाले रे को शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्ृहें मृत घोषित कर दिया था।

इससे पहले, सितंबर में मोतीनगर क्षेत्र में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में काम करने के दौरान जहरीली गैस से पांच लोगों की मौत हो गई थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)