दिल्ली : सीएए विरोधी और समर्थकों के बीच पथराव, 12 घायल (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के मौजपुर में रविवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व एनआरसी के विरोध और समर्थन में प्रदर्शन चला।

 इसी दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों की तरफ से पत्थरबाजी हुई, जिसमें दर्जनभर लोग घायल गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसूगैस के गोले छोड़े। दो पक्षों के प्रदर्शन को देखते हुए मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया। हालात को सामान्य बनाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है जो स्थिति पर नियंत्रण बनाए हुए है। मौजपुर चौक पर भी कानून के समर्थन में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर श्मशान घाट चौक पर कानून के विरोध में प्रदर्शन चला। खास बात यह कि दोनों पक्ष करीब 500 मीटर की दूरी पर अपनी-अपनी मांगों को लेकर नारे लगा रहे थे।


समर्थन और विरोध में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए सीलमपुर रोड को बंद कर दिया था, लेकिन करीब 10 बजे इस सड़क को खोल दिया गया है, ताकि वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से चलती रहे। प्रदर्शन स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)