दिल्ली सरकार ने देश की अखंडता में सरदार की भूमिका को याद किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर दिल्ली सरकार एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है। इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री में वाल्मीकि जयंती के अवसर पर दिल्लीवालों को अपनी ओर से शुभकामनाएं भी दी।

आम आदमी पार्टी ने सरदार पटेल का स्मरण करते हुए कहा, देश की अखंडता के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश को एकजुट करने में सरदार पटेल की भूमिका को याद करते हुए कहा, देश को एकता और अखंडता के सूत्र में बांधने वाले लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जन्मदिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन।

शनिवार को ही वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी लोगों के लिए संदेश जारी करते हुए कहा, पूज्य गुरुवर महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। रामायण के रचियता महाकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी वाल्मीकि जयंती के अवसर पर महर्षि वाल्मीकि का स्मरण किया उन्होंने कहा, संस्कृत भाषा के आदि कवि और प्रेम, त्याग, तप व सद्मार्ग की शिक्षा के आदिग्रंथ रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।


उधर, सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट्स फैकल्टी में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम में छत्रसाल जिले के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सरदार पटेल द्वारा समरस समाज के लिए लड़ी गई लड़ाई और भारत को आजादी दिलाने में उनकी भूमिका को याद किया गया। एबीवीपी ने कहा, जब भारत आजाद हुआ, तब सरदार पटेल ही थे जिन्होंने अपनी सूझबूझ से भारत को कई खंडों में बंटने से बचा लिया। आज हम जिस भारत को देख रहे हैं वो सरदार पटेल की ही देन है। उनके इसी कार्य के कारण समस्त भारत हर वर्ष उनकी जन्मजयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाता है।

–आईएएनएस

जीसीबी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)