दिल्ली सरकार ने कक्षा 10, 12 के छात्रों के लिए रीमिडियल कक्षाओं को टाला

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 3 जुलाई (आईएएनएस)| दिल्ली सरकार ने बुधवार को कक्षा 10 व 12 के छात्रों की रीमिडियल कक्षाओं को अगले नोटिस तक टाल दिया। ऐसा शहर के गर्म मौसम की वजह से किया गया है।

 यह निर्देश, शिक्षा निदेशालय द्वारा कक्षा 8 तक के छात्रों की गर्मी की छुट्टियां 7 जुलाई तक बढ़ाए जाने के बाद आया है।


दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह कदम ‘दिल्ली में अत्यधिक लू को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।’

सिसोदिया ने नोटिस के साथ ट्वीट किया, “मैंने डीओई को कक्षा 10 व 12 के छात्रों के लिए अगली नोटिस तक रीमिडियल कक्षाओं को टालने का निर्देश दिया है। हम अपने सभी छात्रों के स्वास्थ्य के साथ अपने शिक्षकों का भी ख्याल रखते हैं।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)