दिल्ली : उच्च अमोनिया स्तर के कारण 2 जल उपचार संयंत्र बंद

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 सितंबर (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड ने सोमवार को यमुना के पानी में अमोनिया का स्तर काफी बढ़ जाने के कारण चंद्रावल व वजीराबाद जल उपचार संयंत्रों का परिचालन बंद कर दिया है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, “पानीपत में काफी औद्योगिक कचरा यमुना में गिराया गया, जिस कारण उच्च अमोनिया स्तर की वजह से चंद्रावल व वजीराबाद जल संयंत्र का परिचालन बंद करना पड़ा है। हरियाणा सरकार ने दिल्ली को भरोसा दिया है कि यमुना में अमोनिया की मात्रा कम करने के लिए अतिरिक्त पानी जल्द छोड़ा जाएगा।”


मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और बोर्ड को निर्देश दिया है कि दिल्ली के किसी भी हिस्से में पानी की किल्लत न रहे। वजीराबाद इलाके में दूसरे संयंत्रों से पानी भेजा जाए।

हालांकि, उन्होंने कहा कि इससे मध्य व उत्तरी दिल्ली के कुछ इलाके प्रभावित हो सकते हैं।

उन्होंने कहा, “हम जल्द से जल्द हालात में सुधार करने के लिए कार्य कर रहे हैं।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)