दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र 2 दिसंबर से

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)| दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र दो दिसंबर से शुरू होगा। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को दी।

मनीष सिसोदिया के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि सरकार दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय विधेयक और दिल्ली खेल विश्वविद्यालय विधेयक पारित करेगी।


उप मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि विधेयकों के मसौदे को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है और विधानसभा में पेश करने के लिए उप राज्यपाल द्वारा भी इसे पूर्व मंजूरी दी जा चुकी है।

बयान में बताया गया कि विधानसभा अध्यक्ष केकार्यालय को आगामी सत्र के लिए सरकार द्वारा सूचित किया गया है।

शहर में वायु और जल प्रदूषण को लेकर सरकार को घेरने के लिए हालांकि विपक्ष कमर कस रहा है।


यह वर्तमान विधानसभा का अंतिम सत्र होने की उम्मीद है, क्योंकि इसका कार्यकाल फरवरी 2020 में समाप्त हो जाएगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)