दिल्ली विश्वविद्यालय में याद किए गए भगत सिंह

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय की आर्ट फैकल्टी में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित कर शहीद-ए-आजम भगत सिंह को उनकी जयंती के अवसर पर याद किया गया, साथ ही उनके भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

अभाविप दिल्ली के प्रदेश सह-मंत्री हिमानीश राणा ने कहा कि, “भगत सिंह के विचार युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान अप्रतिम रहा, हम युवाओं को भगत सिंह के सपनों के अनुरूप भारत को समृद्ध, सामाजिक रूप से एक तथा सभी वर्गों-जातियों के लिए एक समान अवसर उपलब्ध कराने वाले राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ना होगा। भगत सिंह की बौद्धिकता तथा राष्ट्र के प्रति समर्पण हम युवाओं के लिए अनुकरणीय है। दिल्ली विश्वविद्यालय के वायस रीगल लॉज से जुड़ी भगत सिंह की स्मृतियां हम डीयू के छात्रों के लिए हमेशा कुछ बेहतर करने की प्रेरणा देती हैं।”


इसके साथ ही नई शिक्षा नीति की जानकारी सभी छात्रों तक पहुंचाने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ने विद्या भारती के साथ मिलकर नेशनल एजुकेशन पॉलिसी पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में डूसू ने प्रतियोगिता के सम्बन्ध में जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया। यह प्रतिस्पर्धा हाल के समय में ऑनलाइन माध्यम द्वारा रखी गयी सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा है।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ आधिकारिक तौर पर इस प्रतिस्पर्धा के लिए साझीदार की भूमिका में रहेगा। प्रतिस्पर्धा का उद्घाटन विद्या भारती के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल द्वारा किया गया। इसका आयोजन 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विद्या भारती के राष्ट्रस्तरीय मंच से किया जा रहा है। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी जागरूकता अभियान डूसू के साथ सहभागिता में किया जा रहा है, जिसमें 13 भाषाओं एवं विभिन्न श्रेणियों को पुरस्कारों के साथ सम्मिलित किया गया है।

–आईएएनएस


जीसीबी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)