दिल्ली विवि खोलने की मांग, जल्द होगा अभाविप का अधिवेशन

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 56 वां एक दिवसीय दिल्ली प्रदेश अधिवेशन आगामी 4 मार्च को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने जा रहा है। इस अधिवेशन का पोस्टर विमोचन दिल्ली में झंडेवाला मंदिर में आयोजित अभाविप की प्रांत कार्यसमिति की बैठक के दौरान हुआ।

अभाविप के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अभिषेक टंडन ने बताया, अभाविप के 56वें प्रांत अधिवेशन में दिल्ली में शैक्षिक परि²श्य के साथ छात्रों तथा समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी तथा महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित होंगे। कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में दिल्ली के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के छात्र, प्राध्यापक आदि सहभागिता करेंगे। इस अधिवेशन के माध्यम से दिल्ली में छात्रों तथा शिक्षा से जुड़े विषयों पर व्यापक संवाद के द्वारा हम विभिन्न भावी योजनाएं तैयार करने वाले हैं जिससे छात्रों तथा शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विषयों पर सकारात्मक निष्कर्ष आ सके।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय खोलने, पुस्तकालय खोलने, पीजी हॉस्टलों में केन्द्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया लागू करने आदि की मांग भी की है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने कैंपस में पुलिस के अनावश्यक हस्तक्षेप को कम करने को लेकर डीयू प्रॉक्टर को ज्ञापन भी दिया है। अभाविप ने कहा कि यदि दिल्ली पुलिस कैंपस पुलिसिंग बंद नहीं करती तो छात्रों के नेतृत्व में पुलिस थानों का घेराव किया जाएगा।

डीयू में छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय कैंपस को खोल ऑफलाइन कक्षाओं का विकल्प देने की मांग रखी है। त्वरित रूप से अंतिम वर्ष के छात्रों की अनिवार्य ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने को भी कहा गया है। परीक्षा देने हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड का छात्रों को विकल्प देने की मांग है। डीयू के कॉलेजों, विभागों आदि के सभी पुस्तकालयों को खोलने तथा कम से कम 12 घंटे पुस्तकालय सुविधा उपलब्ध कराने की मांग भी की गई है।


इसके अलावा अनावश्यक पुलिस एंट्री कैंपस में निषेध करने, कोविड के कारण परीक्षा नहीं पास कर सकने वाले छात्रों को एक और विकल्प देने और छात्रावासों को जल्दी से जल्दी खोलने आदि मांगें प्रशासन के समक्ष रखी गई हैं।

–आईएएनएस

जीसीबी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)